🏁🔴🏁🔴🏁🔴🏁🔴🏁🔴



*🥀 ईदुल फ़ित्र स-द-कए फ़ित्र 🥀*



*पोस्ट- 03*



*🌾स-दकए फ़ित्र की अदाएगी की हिक्मत*

💵हज़रते सय्यिदुना इब्ने अब्बास رضی اللہ تعالی عنہ से मरवी है

💵रसूलल्लाह ﷺ ने रोज़ों को लग्व और बे हयाई की बात से पाक करने के लिये और मिस्कीनों को खिलाने के लिये स -दकए फ़ित्र मुकर्रर फ़रमाया

💵हकीमुल उम्मत मुफ्ती अहमद यार खान नईमी अलैरहमा इस हदीस के तहत फ़रमाते हैं :

💵या'नी फ़ित्रा वाजिब करने में 2 हिक्मतें हैं

💵1 एक तो रोज़ादार के रोज़ों की कोताहियों की मुआफ़ी अक्सर रोजे में गुस्सा बढ़ जाता है तो बिला वजह लड़ पड़ता है , कभी झूट गीबत वगैरा भी हो जाते हैं , रब तआला इस फित्रे की बरकत से वोह कोताहियां मुआफ़ कर देगा कि नेकियों से गुनाह मुआफ़ होते हैं दूसरे मसाकीन की रोज़ी का इन्तिज़ाम
*📚मिरआतुल मनाजीह , जि.3,स . 43 )*

*💵स-दकए फ़ित्र का शरई हुक्म*

💵स-दकए फ़ित्र देना वाजिब सहीह बुखारी में अब्दुल्लाह बिन उमर رضی اللہ تعالی عنہ रिवायत करते हैं

💵 रसूलुल्लाह ﷺ ने मुसल्मानों पर स-दकए फ़ित्र मुकर्रर किया

*💵 स-दकए फ़ित्र किस पर वाजिब है ?* 
स-दकए फ़ित्र हर उस आज़ाद मुसल्मान पर वाजिब है जो मालिके निसाब हो और उस का निसाब हाजते अस्लिया से फ़ारिग हो



👑👑👑👑👑👑👑👑👑👑
*🏁 मसलके आला हजरत 🔴*

Comments

Popular posts from this blog

Nade ALI Shareef Ka Mahe Ramzanul Mubarak ka mujarrab Amal

barkat E Ramadan 27