🏁🔴🏁🔴🏁🔴🏁🔴🏁🔴



*🥀 ईदुल फ़ित्र स-द-कए फ़ित्र 🥀*



*पोस्ट- 05*



*🌾फित्रे की अदाएगी की शराइत*
स-द-कए फ़ित्र में भी निय्यत करना और मुसल्मान फ़क़ीर को माल का मालिक कर देना शर्त है

*🌾ना बालिग पर स-द-कए फ़ित्र*
ना बालिग अगर साहिबे निसाब हो तो उस पर भी स-द-कए फ़ित्र वाजिब है। उस का वली उस के माल से फ़ित्रा अदा करे 

*🌾मां के पेट में मौजूद बच्चे का फ़ित्रा*
जो बच्चा मां के पेट में हो , उस की तरफ़ स-द-कए फ़ित्र अदा करना वाजिब नहीं

*🌾छोटे भाई का फ़ित्रा*
अगर बड़ा भाई अपने छोटे गरीब भाई की परवरिश करता हो तो उस का स-द-कए फ़ित्र मालदार बाप पर वाजिब है न कि बड़े भाई पर फ़तावा आलमगीरी में है: छोटे भाई की तरफ़ से सदका वाजिब नहीं अगषे वोह उस की इयाल में शामिल हो..



👑👑👑👑👑👑👑👑👑👑
*🏁 मसलके आला हजरत 🔴*

Comments

Popular posts from this blog

Nade ALI Shareef Ka Mahe Ramzanul Mubarak ka mujarrab Amal

barkat E Ramadan 27