🏁🔴🏁🔴🏁🔴🏁🔴🏁🔴
*🥀 ईदुल फ़ित्र स-द-कए फ़ित्र 🥀*
*पोस्ट- 08*
*🌾मेहमानों का फित्रा*
ईद पर आने वाले मेहमानों का स-द-कए फ़ित्र मेज़बान अदा नहीं करेगा अगर मेहमान साहिबे निसाब हैं तो अपना फ़ित्रा खुद अदा करें
*📚फ़तावा रज़विय्या मुखर्रजा , जि .10, स. 296 )*
*🌾शादी शुदा बेटी का फ़ित्रा*
अगर शादी शुदा बेटी बाप के घर ईद करे तो उस के छोटे बच्चों का फ़ित्रा उन के बाप पर है जब कि औरत का न बाप पर न शोहर पर अगर साहिबे निसाब है तो खुद अदा करे
*📚फ़तावा रज़विय्या मुखर्रजा,जि . 10 , स . 296 )*
*🌾बिला इजाज़त फ़ित्रा अदा करना*
अगर बीवी ने शोहर की इजाज़त के बिगैर उस का फ़ित्रा अदा किया तो स-द-कए फ़ित्र अदा नहीं होगा जब कि सरा हतन या दला लतन इजाज़त न हो
🌾अगर शोहर ने बीवी या बालिग औलाद की इजाजत के बिगैर उन का फ़ित्रा अदा किया तो स-द-कए फ़ित्र अदा हो जाएगा बशर्ते कि वोह उस के इयाल में हो
📚आ'ला हज़रत रहमतुल्लाह तआला अलैह फ़तावा रज़विय्या में फ़रमाते हैं कि🔽
🌾स-द-कए फ़ित्र इबादत है और इबादत में निय्यत शर्त है तो बिला इजाज़त ना मुम्किन है हां इजाज़त के लिये सराहत होना ज़रूर नहीं दलालत काफ़ी है मसलन जैद उस के इयाल में है, उस का खाना पहनना सब उस के पास से होता है , इस सूरत में अदा हो जाएगा
*📚माखूज़ अज़ फ़तावा रज़विय्या , जि . 20 , स . 453 )*
👑👑👑👑👑👑👑👑👑👑
*🏁 मसलके आला हजरत 🔴*
Comments
Post a Comment