🏁🔴🏁🔴🏁🔴🏁🔴🏁🔴
*🥀 ईदुल फ़ित्र स-द-कए फ़ित्र 🥀*
*पोस्ट- 09*
*🌾स-द-कए फ़ित्र किन चीज़ों से अदा होता है*
गन्दुम या इस का आटा या सत्तू निस्फ़ साअ , खजूर या मुनक्का या जव या इस का आटा या सत्तू एक साअ इन चार चीज़ों
( या'नी गेहूं , जव , खजूर , मुनक्का )
के इलावा अगर किसी दूसरी चीज़ से फ़ित्रा अदा करना चाहे , मसलन चावल , जुवार , बाजरा या और कोई गल्ला या और कोई चीज़ देना चाहे तो कीमत का लिहाज़ करना होगा या'नी वोह चीज़ आधे साअ गेहूं या एक साअ जव की कीमत की हो , यहां तक कि रोटी दें तो इस में भी कीमत का लिहाज़ किया जाएगा अगर्चे गेहूं या जव की हो
*📚बहारे शरीअत , हिस्सए पन्जुम , स . 939 , मुलतकतन )*
*🌾स-द-कए फ़ित्र की मिक्दार*
साअ की तहकीक़ में इख़्तिलाफ़ होने के सबब स-द-कए फ़ित्र की मिक्दार में उलमाए किराम का इख़्तिलाफ़ है
📚फ़तावा रज़विय्या में है
🌾एहतियात येह है कि जव के साअ से गेहूं दिये जाएं , जव के साअ में गेहूं तीन सो इकावन 351 रुपै भर आते हैं तो निस्फ़ साअ एक सो पछत्तर 175 रुपै आठ आने भर हुवा
*📚फ़तावा रज़विय्या , जि . 10 , स . 295 )*
*🌾स-द-कए फ़ित्र की मिक्दार आसान लफ़्ज़ों में "*
एक सो पछत्तर रुपै अठन्नी भर ऊपर ( या'नी दो सैर तीन छटांक आधा तोला, या 2 किलो में से 80 ग्राम कम ) वज़्न गेहूं या उस का आटा या इतने गेहूं की कीमत एक स-द-कए फ़ित्र की मिक्दार है अगर खजूर या मुनक्का
( या'नी किशमिश ) या जव या उस का आटा या सत्तू या उन की कीमत देना चाहें तो “ तीन सो इकावन रुपै भर
( या'नी 4 किलो में से 160 ग्राम कम)
एक स-द-कए फ़ित्र की मिक्दार है
*📚माखूज़ अज़ बहारे शरीअत , जिल्द अव्वल , हिस्सा : 5 , स . 938 , 939 )*
*🌾स-द-कए फ़ित्र की अदाएगी का वक़्त*
बेहतर येह है कि ईद की सुब्हे सादिक़ होने के बाद और ईदगाह जाने से पहले अदा कर दे
👑👑👑👑👑👑👑👑👑👑
*🏁 मसलके आला हजरत 🔴*
Comments
Post a Comment