🏁🔴🏁🔴🏁🔴🏁🔴🏁🔴



*🥀 ईदुल फ़ित्र स-द-कए फ़ित्र 🥀*



*पोस्ट- 10*



*🌾स-द-कए फ़ित्र रमज़ान में अदा कर दिया तो*
 📚फ़तावा आलमगीरी में है :🔽
अगर ईदुल फित्र से पहले फित्रा अदा करें तो जाइज़ है

*🌾रमज़ान से भी पहले स-द-कए फ़ित्र अदा करना*
अगर स-द-कए फ़ित्र रमज़ान से भी पहले अदा कर दिया तो जाइज़ है

*🌾पेशगी फ़ित्रा देते वक़्त साहिबे निसाब होना*
अगर निसाब का मालिक होने से पहले सदका दे दिया फिर निसाब का मालिक हुवा तो सहीह है

*🌾अगर ईद के बा'द स-द-कए फ़ित्र दिया तो ?*
📚आ'ला हज़रत रहमतुल्लाह तआला अलैह फ़रमाते हैं :🔽

🌾इस ( या'नी स-द-कए फ़ित्र के देने का वक्त वासेअ है ईदुल फ़ित्र से पहले भी दे सकता है और बा'द भी , मगर बा'द को ताख़ीर न चाहिये बल्कि औला येह है कि नमाजे ईद से पहले निकाल दे कि हदीस में है साहिबे निसाब के रोजे मुअल्लक रहते हैं जब तक येह सदका अदा न करेगा
*📚फ़तावा रज़विय्या जि . 10 , स . 253 )*

*🌾क्या देना अफ़्ज़ल है ?*
 गेहूं और जव के देने से उन का आटा देना अफ़ज़ल है और इस से अफ़्ज़ल येह कि क़ीमत दे दे , ख्वाह गेहूं की कीमत दे या जव की या खजूर की मगर ज़मानए कहूत में खुद इन का देना कीमत देने से अफ़ज़ल है



👑👑👑👑👑👑👑👑👑👑
*🏁 मसलके आला हजरत 🔴*

Comments

Popular posts from this blog

Nade ALI Shareef Ka Mahe Ramzanul Mubarak ka mujarrab Amal

barkat E Ramadan 27