🏁🔴🏁🔴🏁🔴🏁🔴🏁🔴
*🥀 ईदुल फ़ित्र स-द-कए फ़ित्र 🥀*
*पोस्ट- 11*
*🌾फ़ित्रा किस को दिया जाए ?*
स-द -कए फ़ित्र के मसारिफ़ वोही हैं जो ज़कात के हैं या'नी जिन को ज़कात दे सकते हैं उन्हें फ़ित्रा भी दे सकते हैं
🌾और जिन को ज़कात नहीं दे सकते उन को फ़ित्रा भी नहीं दे सकते लिहाज़ा ज़कात की तरह स-द -कए फ़ित्र की रकम भी हीलएई के बा'द मदारिस व जामिआत और दीगर दीनी कामों में इस्ति'माल की जा सकती है
*📚फ़तावा अम्जदिय्या , जि . 1 , स . 376 मुलख्खसन )*
*🌾किसे स-द -कए फ़ित्र नहीं दे सकते ?*
जिन्हें जकात नहीं दे सकते उन्हें स-द -कए फ़ित्र भी नहीं दे सकते चुनान्चे सादाते किराम को स-द -कए फ़ित्र भी नहीं दे सकते
*🌾एक शख्स का फ़ित्रा एक ही मिस्कीन को देना*
बेहतर येह है कि एक ही मिस्कीन या फ़क़ीर को फित्रा दिया जाए अगर एक शख्स का फ़ित्रा मुख़्तलिफ़ मसाकीन को दे दिया तब भी जाइज़ है इसी तरह एक ही मिस्कीन को मुख़्तलिफ़ अश्वास का फ़ित्रा भी दे सकते हैं..
👑👑👑👑👑👑👑👑👑👑
*🏁 मसलके आला हजरत 🔴*
Comments
Post a Comment