🏁🔴🏁🔴🏁🔴🏁🔴🏁🔴
*🥀 जकात की अहमियत 🥀*
*पोस्ट – 4*
💰*ज़कात देने के फ़ायदे* 💰
🌷 जकात देने के बेशुमार फ़ायदे है, आइए उनमें से चंद पर एक नजर डालते हैं....
1⃣ *ज़कात* अदा करने वाले को पहली सआदत ये हासिल होती है कि ज़कात देना, उसके ईमान की तकमील का सबब बनता है।
☘ आइये ! इस ज़िम्न में दो फरमाने *मुस्तफा सल्लल्लाहु अलैहि वसल्लम* ﷺ मुलाहिज़ा कीजिये :
👉🏼 तुम्हारे इस्लाम का पूरा होना ये है कि *तुम अपने मालो की ज़कात अदा करो।*
👉🏼 *जो अल्लाह और उसके रसूल पर ईमान रखता हो,* उसे लाज़िम है कि अपने माल की *ज़कात अदा करे।*
2⃣ 🌷 *रहमते इलाही की बरसात* 🌷
*कुरआने अज़ीम में अल्लाह तआला इरशाद फ़रमाता है :*
📖 - और मेरी रहमत हर चीज़ को घेरे है तो अन क़रीब *मैं नेमतों को उन के लिये लिख दूंगा जो डरते और ज़कात देते है।*
(पारह 9 सूरतुल आराफ़ आयत 156)
📖 - बेशक मुराद को पहुचे ईमान वाले जो अपनी नमाज़ में गिड़ गिड़ाते है और वो जो किसी बेहूदा बात को तरफ इलतिफ़ात नहीं करते *और वो कि ज़कात देने का काम करते है।*
(पारह 18 सूरतुल मुअमीनून आयत 1 से 4)
📖 -और बेशक अल्लाह ज़रूर मदद फ़रमाएगा उसकी जो उस के दिन की मदद करेगा, बेशक ज़रूर अल्लाह कुदरत वाला ग़ालिब है, वो लोग कि *अगर हम उन्हें ज़मीन में क़ाबू दे तो नमाज़ बरपा रखे और ज़कात दे और भलाई का हुक्म करे और बुराई से रोके* और अल्लाह ही के लिये सब कामो का अंजाम।
(पारह 17 सूरतुल हज आयत 40-41)
👆🏼👆🏼👆🏼👆🏼👆🏼
देखा आपने ! इन आयतों से पता चलता है कि *जकात अदा करने वाले को अल्लाह रब्बुल इज्जत*
✅ तरह - तरह की नेमतों से नवाजता है...
✅ कामयाब लोगो की फेहरिस्त में उसे शामिल कर देता है...
✅ और अल्लाह गैब से उसकी मदद फरमाता है...
(बाकी अगली पोस्ट में इंशा अल्लाह)
👑👑👑👑👑👑👑👑👑👑
*🏁 MASLAKE AALA HAZRAT 🔴*
Comments
Post a Comment