🏁🔴🏁🔴🏁🔴🏁🔴🏁🔴
*🥀 जकात की अहमियत 🥀*
*पोस्ट – 6*
🌹 * जकात अदा करने के फायदें* 🌹
1⃣ ज़कात न सिर्फ माल को पाकीज़ा बनाती है बल्कि नफ़्स को भी पाकीज़गी बख्शती है कि नफ़्स को लालच और बुख्ल जेसी बुरी सिफ़ात से नजात दिलाती है।
*अल्लाह तआला* इरशाद फ़रमाता है:
📖 और जो बुख्ल करते है उस चीज़ में जो *अल्लाह ने उन्हें अपने फ़ज़्ल से दी हरगिज़ उसे अपने लिये अच्छा न समजे बल्कि वो उनके लिये बुरा है* अन क़रीब वो जिसमे बुख्ल किया था क़यामत के दिन उनके गले का तौक़ होगा।
*(सूरए आले इमरान आयत 180)*
2⃣ जकात का एक फायदा ये है कि ज़कात देने वाले का माल कम नहीं होता, बल्कि दुन्या व आख़िरत में बढ़ता है।
📖 और जो चीज़ तुम अल्लाह की राह में खर्च करो वो इसके बदले और देगा और वो सब से बेहतर रिज़्क़ देने वाला है।
(सूरए सबा आयत 39)
👉🏽 मालुम हुवा कि ज़कात देने वाले को ये यक़ीन रखते हुवे खुश दिली से ज़कात देनी चाहिए कि अल्लाह तआला उसको बेहतर बदला अता फ़रमाएगा।
🌴 हुज़ूर ﷺ का फरमाने अज़मत निशान है : *सदके से माल कम नहीं होता।*
3⃣ ज़कात देने वाला माल के शर से महफूज़ हो जाता है और उसके माल की हिफाजत होती है।
🌴 *हुज़ूर ﷺ ने फ़रमाया :*
जिस ने अपने मालकी ज़कात अदा करदी, बेशक उससे माल का शर दूर हो गया।
👉🏽 ज़कात देना हीफाज़ते माल का सबब है, जैसे की फरमाने *मुस्तफा ﷺ* है :
*अपने मालो को ज़कात दे कर मज़बूत किल्लो में कर लो और अपने बीमारो का इलाज खैरात से करो।*
📚 *बरकाते जकात सफा 14*
👑👑👑👑👑👑👑👑👑👑
*🏁 MASLAKE AALA HAZRAT 🔴*
Comments
Post a Comment