🏁🔴🏁🔴🏁🔴🏁🔴🏁🔴
*🥀 ईदुल फ़ित्र स-द-कए फ़ित्र 🥀*
*पोस्ट- 14*
🎊सय्यिदुना अब्दुल्लाह इब्ने अब्बास رضی اللہ تعالی عنہ की रिवायत कर्दा तवील हदीसे पाक ( जो आगे गुज़री ) में येह मज़मून भी है
🎊ईद के रोज़ मासूम फ़िरिश्ते अल्लाह की अताओं और बख्शिशों का एलान करते हैं। और अल्लाह खुद भी बेहद करम फ़रमाता है और अपनी इनायत व रहमत से नमाजे ईद के लिये जम्अ होने वाले मुसल्मानों की मग्फिरत फरमा देता है
🎊मजीद बर आं अल्लाह की तरफ़ से येह भी फ़रमाया जाता है कि जिसे जो कुछ दुन्या व आख़िरत की खैर मांगनी है वोह सुवाल करे , उस पर ज़रूर करम किया जाएगा। काश ! ऐसे मांगने के मवाकेअ पर हमें मांगना आ जाए , क्यूं कि उमूमन लोग इन मौकओं पर सिर्फ दुन्या की खैर , रोज़ी में बरकत और न जाने क्या क्या दुन्या के मुआ-मलात पर सुवाल करते हैं दुन्या की खैर के साथ साथ आखिरत की खैर ज़ियादा मांगनी चाहिये दीन पर इस्तिकामत और ख़ातिमए बिल खैर वोह भी मदीने में वोह भी
🎊रसूलल्लाह ﷺ कदमों में वोह भी ब सूरते शहादत और मद्फ़न जुन्नतुल बक़ी में और बिला हिसाबो किताब मरिफ़रत और जन्नतुल फ़िरदौस में रसुलल्लाह ﷺ का पड़ौस भी मांग लेना चाहिये
👑👑👑👑👑👑👑👑👑👑
*🏁 मसलके आला हजरत 🔴*
Comments
Post a Comment