🏁🔴🏁🔴🏁🔴🏁🔴🏁🔴
*🥀 ईदुल फ़ित्र स-द-कए फ़ित्र 🥀*
*पोस्ट- 02*
*🌾 स-द-कए फ़ित्र की फ़ज़ीलत की 4 रिवायात*
3️⃣ हज़रते इब्ने उमर رضی اللہ تعالی عنہ फ़रमाते हैं ,कि
💵" स-द -कए फ़ित्र अदा करने में 3 तीन फ़ज़ीलतें हैं :
1 पहली रोजे का क़बूल होना ,
2 दूसरी सक्राते मौत में आसानी और
3 तीसरी अज़ाबे कब्र से नजात
4️⃣ हज़रते सय्यिदुना अबू खलदह رضی اللہ تعالی عنہ कहते हैं कि :
💵मैं हज़रते सय्यिदुना अबुल आलिया رضی اللہ تعالی عنہ की ख़िदमत में हाज़िर हुवा उन्हों ने फ़रमाया कि कल जब तुम ईदगाह जाओ , तो से मिलते जाना जब मैं गया तो मुझ से फ़रमाया : '
💵क्या तुम ने कुछ खाया ? "
💵 मैं ने कहा : हां "
💵फ़रमाया क्या तुम नहा चुके हो मैं ने कहा : हां फ़रमाया : "
💵स-द-कए फ़ित्र अदा कर चुके हो ? "
💵मैं ने कहा : हां स-द-कए फ़ित्र अदा कर दिया है
💵फ़रमाने लगे : मैं ने तुम्हें इसी लिये बुलाया था फिर आप ने येह आयते करीमा *قَدْاَفْلَحَ مَنْتَزَکّٰی()وَذَکَرَاسْمَ رَبِِّهٖ فَصَلّٰی()* तिलावत की " अहले मदीना स-द-कए फ़ित्र और पानी पिलाने से अफ़्ज़ल कोई सदक़ा नहीं जानते थे
*💵 स-द-कए फ़ित्र कब मश्रूअ हुवा ?*
2 सि.हि. में रमज़ान के रोजे फ़र्ज़ हुए और उसी साल ईद से दो दिन पहले स-द-कए फ़ित्र का हुक्म दिया गया.
👑👑👑👑👑👑👑👑👑👑
*🏁 मसलके आला हजरत 🔴*
Comments
Post a Comment