ईद के दिन शैतानी तोहफे
🏁🔴🏁🔴🏁🔴🏁🔴🏁🔴
*🥀 ईद के दिन शैतानी तोहफे 🥀*
✏️ रमज़ान का महीना ख़त्म होने को है ईद करीब आ रही है शहर में एलान हो रहा है दीवारों पर पोस्टर चिपकायें जा रहे हैं ईद के दिन का ख़ास तोहफा फलानी स्पेशल पिक्चर फलां हाल में लग रही है बुकिंग जारी है जल्दी कीजिये और हजारों मुसलमान लड़के लड़कियां नमाज़ होते ही थियेटर और सिनेमा हालों में घुस गये या घरों में टी.बी. खोलकर बैठ गये ये ईद मनाई जा रही है लगता है कि जैसे अल्लाह तआला को धोखा देने की कोशिश की जा रही है लेकिन यह अल्लाह तआला को धोखा क्या देंगे यह खुद ही बड़े धोखे में है और शैतान का कहना मानने वाले कभी फायदे में नहीं रहते यह खुदाई दीन के साथ खिलवाड़ करने वाले यह इस्लामी त्योहारों की आड़ में फिल्में देखने और दिखाने वाले खुदाई पकड़ से निकल नहीं सकेंगे और मौत से पंजा छुड़ाकर भाग नहीं पायेंगे अब जो कर सको वह कर लो खूब अच्छी तरह जान लो अल्लाह तआला को रूलाते देर नहीं लगती पलक झपकने में कुछ का कुछ हो जाता है ज़रा सी देर में आँखों के सामने अन्धेरे छा जाते हैं जहाँ कहकहे और ठठ्ठे लग रहे थे वहाँ चींखे निकल जाती हैं और अल्लाह तआला जो चाहे वह कर सकता है उसकी पकड़ सख्त है।
*📚 रमज़ान का तोहफ़ा सफ़हा 39,40*
*✍️मौलाना ततहीर अहमद रज़वी बरेलवी*
https://chat.whatsapp.com/CoTrYIar9XdB3OW6o2jeiX
*👉 अगली पोस्ट*
👑👑👑👑👑👑👑👑👑👑
*🏁 मसलके आला हजरत 🔴*
Comments
Post a Comment