तमाम दिल आजिज़ दोस्तों, एहबाब को ईद उल फित्र की बहुत बहुत मुबारकबाद
🏁🔴🏁🔴🏁🔴🏁🔴🏁🔴
*🥀 तमाम दिल आजिज़ दोस्तों, एहबाब को ईद उल फित्र की बहुत बहुत मुबारकबाद 🥀*
*✏️ अस्सलामु अलैकुम व रहमतुल्लाहि व बरकातहु*
अल्लाह तआला से दुआ है इस रमज़ान में की गई इबादतों को कुबूल फरमाकर, तमाम बिरादरान और पूरी उम्मत के घर खुशियों से भर दे तमाम बीमारियों से और इस वबा (Corona Virus) से हिफाज़त फरमाकर मुकम्मल तौर से शिफा अता फरमाए अपने हबीब सल्लल्लाहु अलैहि वसल्लम के सदके तमाम आलम के मुसलमानों के जान, माल, इज़्ज़त, आबरू की हिफाज़त फरमा और फिलिस्तीनियों की गैब से मदद फरमा ऐ मेरे मौला ऐ करीम हम सबके बीच आपस में मोहब्बत व इत्तेहाद को खूब खूब मज़बूत कर
*आमीन या रब्बुल आलमीन* 🤲🏻
👑👑👑👑👑👑👑👑👑👑
*👏🏁 गदा ए फकीर रज़वी कादरी हनफी बरेलवी 🔴*
Comments
Post a Comment